जयपुर। एस के मेहता सभागार में राज्यपाल महोदय ने इग्नू के विद्यार्थियों की उपाधि प्रदान की। उपाधि इग्नू के 38वे दीक्षांत समारोह में प्रदान कर रहे थे।
उन्होंने राजस्थान के पत्रकार गोपाल गुप्ता को ज्योतिष में स्नातकोत्तर पूर्ण करने पर उपाधि प्रदान की। उन्होंने कहा कि आपकी भूमिका उपाधि प्राप्त करने पर समाज के प्रति बढ़ जाती है। आपको समाज सेवा करनी चाहिए। इसका लाभ समाज को मिलना चाहिए। उन्होंने सभी उपाधि प्राप्तकर्ताओं को शुभकामनाएं दी।