जयपुर। महाशिवरात्रि पर्व नागर ब्राह्मण समाज द्वारा उल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर समाज के श्री हाटकेश्वर मंदिर पर महाशिवरात्रि पर्व पर रात्रि में चार प्रहर की पूजा की गई।
समाज के सचिव संजय नागर ने बताया कि इस अवसर पर आचार्य भावेश शास्त्री जी द्वारा पांच ब्राह्मणों द्वारा रात्रि पूजा करवाई गई। मुख्य जजमान श्री नागर पंचायती डेरा चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध ट्रस्टी कमलाकर पंड्या रहे। उन्होंने सम्पूर्ण समाज एवं भारतवर्ष के कल्याण की कामना से चार प्रहर की पूजा सम्पन्न करवाई। पूजन के अंत मे बाबा का भव्य एवं मनमोहक श्रृंगार किया गया। बाबा की मंगल आरती के साथ पूजा सम्पन्न हुई।
आचार्य भावेश शास्त्री ने बताया कि शिव कल्याण के दाता है। शिव की पूजा सरल मन से की जाए तो कल्याणकारी होती है। शिव ही पूरे परिवार के साथ पूजे जाते है। प्रथम प्रहर की पूजा बुधवार सांय 6.30 से 9.30 बजे तक कि गई। द्वितीय प्रहर की पूजा 9.30 से 12.30 तक कि गई। इसके बाद तृतीय प्रहर की पूजा 12.30 से 3.30 तक कि गई। चतुर्थ प्रहर की पूजा 6.30 तक कि गई।